अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयर में तेजी, तीन में रहा सबसे ज्यादा उछाल

डीएन ब्यूरो

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर सोमवार को लाभ दर्शाते बंद हुए और कुछ कंपनियां अपनी ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गई।

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर में तेजी
अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर में तेजी


नई दिल्ली: अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर सोमवार को लाभ दर्शाते बंद हुए और कुछ कंपनियां अपनी ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गई।

समूह के विभिन्न कंपनियों में निवेश के ‘स्रोत’ के बारे में जानकारी दिये जाने के बाद उसकी कंपनियों के शेयर चढ़े।

बीएसई में अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस के शेयर क्रमश: पांच-पांच प्रतिशत लाभ में रहे। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.53 प्रतिशत चढ़ा।

इसके अलावा एसीसी में 1.63 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 1.57 प्रतिशत, अडाणी पावर में 0.96 प्रतिशत, एनडीटीवी में 0.18 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स 0.17 प्रतिशत और अडाणी विल्मर के शेयर में 0.02 प्रतिशत की तेजी आई।

समूह के तीन कंपनियों के शेयर ने दिन के कारोबार के दौरान ऊपरी सर्किट सीमा को पार कर लिया।

बाजार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 13.54 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 59,846.51 अंक पर बंद हुआ।

उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह ने सोमवार को 2019 से अपनी कंपनियों में बेची गई कुल 2.87 अरब डॉलर की हिस्सेदारी का ब्योरा दिया। समूह ने साथ ही यह भी बताया कि किस तरह इस राशि का 2.55 अरब डॉलर हिस्सा दोबारा व्यापार में लगाया गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'बेनामी कंपनियों' के जरिए समूह में 20,000 करोड़ रुपये आने के दावे के जवाब में समूह ने यह जानकारी दी।










संबंधित समाचार