Share Market: शेयर बाजार में तेजी से बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, पहुंची 3.24 लाख करोड़ पार

बीएसई सेंसेक्स में दो दिन की गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को उछाल आने से निवेशकों की संपत्ति 3.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 7:04 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: बीएसई सेंसेक्स में दो दिन की गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को उछाल आने से निवेशकों की संपत्ति 3.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 490.97 अंक या 0.69 प्रतिशत उछलकर 71,847.57 पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 598.19 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 71,954.79 पर पहुंच गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3,24,010.1 करोड़ रुपये बढ़कर 3,68,32,843.41 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद आज तेजी लौटी। इसका मुख्य कारण प्रमुख बैंकों का मासिक कारोबार का बेहतर होना है। इससे कर्ज में अच्छी वृद्धि का संकेत मिलता है। रिहायशी क्षेत्र में अच्छी मांग की उम्मीद में रियल्टी क्षेत्र सर्वाधिक लाभ में रहा। इसे आवास कर्ज का वितरण बेहतर रहने के आंकड़े समर्थन मिला।’’

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक 4.44 प्रतिशत और एनटीपीसी 3.54 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

वहीं एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

No related posts found.