शरद पवार बोले- भारत में जीएम फसलों के परीक्षण पर प्रतिबंध, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि भारत में अनुवांशिक रूप से परिवर्तित (जेनेटिकली मॉडिफाइड या जीएम) फसलों के परीक्षण पर प्रतिबंध है, जबकि देश में ऐसी कृषि उपज के आयात पर कोई पाबंदी नहीं है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

शरद पवार ने भारत में जीएम फसलों के परीक्षण की वकालत की
शरद पवार ने भारत में जीएम फसलों के परीक्षण की वकालत की


अमरावती: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि भारत में अनुवांशिक रूप से परिवर्तित (जेनेटिकली मॉडिफाइड या जीएम) फसलों के परीक्षण पर प्रतिबंध है, जबकि देश में ऐसी कृषि उपज के आयात पर कोई पाबंदी नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पवार ने कहा कि चूंकि, भारत में ऐसे परीक्षणों पर रोक है, इसलिए देश जीएम फसलों के संबंध में आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

यह भी पढ़ें | बीजीएमआई भारत में फिर से शुरू करेगा परिचालन

महाराष्ट्र के अमरावती में राकांपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि जीएम फसलों को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले कुछ फैसले लिए गए थे और उनके दुष्प्रभाव आज देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें बदलने की जरूरत है।

राकांपा प्रमुख ने कहा, “आज हमें अमेरिका के जीएम अनाज (तिलहन) के आयात पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भारतीय किसानों को जीएम फसलें उगाने से रोका जा रहा है।” उन्होंने बाद में एक संवाददाता सम्मलेन में कहा, “अगर परीक्षण नहीं किया जाएगा, तो किसानों को नयी किस्म की फसलें कैसे मिलेंगी?”

यह भी पढ़ें | भारत जलवायु परिवर्तन से पीड़ित देशों को मुआवजे के लिए एलडीएफ का दायरा बढ़ाने की कर सकता है वकालत

 










संबंधित समाचार