शाहजहांपुर: बदमाश की गोलियों से बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई पुलिसकर्मी की जान, एक लाख का इनामी कुख्यात ढेर

डीएन संवाददाता

यूपी के शाहजहांपुर में बरेली एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। वहीं गोलीबारी में पुलिसकर्मी की जान बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचा ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बदमाश का शव
बदमाश का शव


बरेली: तिलहर थाना क्षेत्र में काबिलपुर की पुलिया पर देर रात एसटीएफ व एक लाख के बदमाश की मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी, गोलीबारी में दरोगा की जान बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचा ली। वहीं पुलिस की गोली से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसटीएफ की बरेली यूनिट ने शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में काबिलपुर की पुलिया पर एक लाख के इमानी कुख्यात बदमाश शाहनूर को ढेर कर दिया है। बदमाश के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। 

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: यूपी के बाराबंकी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त को लगी गोली, दो गिरफ्तार

आपको बताते चलें कि एसटीएफ बरेली के सीओ के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार देर रात बदमाश को घेर लिया। जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर गोलियां बरसा दी। वहीं पुलिस की गोली से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं बदमाश की तरफ से चलाई गई गोली दरोगा राशिद अली की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जैकेट के कारण दरोगा की जान बच गई। स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। मारे गए अपराधी के ऊपर कुल 32 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मऊ मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार