महराजगंजः मगहर के शहीद परिजनों को सिसवा में मिला ये खास सम्मान, जानें ये अनोखे तरीके

आज की शाम, देश के नाम कार्यक्रम में सिसवा कस्बे के रेलवे स्टेशन परिसर में शहीदों के परिजनों को दिया ये खास सम्मान। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2024, 8:21 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज) : नगरपालिका सिसवा कस्बे के रेलवे स्टेशन परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिसवा पत्रकार मंच द्वारा आयोजित आज की शाम, देश के नाम कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान कश्मीर के डोडा जिले मे आतंकवादी हमले मे शहीद हुये मगहर के शहीद रामप्रताप यादव की पत्नी को सम्मानित किया गया।

बता दे कि विगत दस वर्षों से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर शहीद परिवार के सम्मान मे सिसवा रेलवे स्टेशन परिसर मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्र व सीओ अनिरुद्ध कुमार ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके पश्चात एसकेएसडी स्कुल के छात्राओं ने गणेश वंदना,चोखराज विद्यालय के सरस्वती वंदना व शिवकुमार सिंह कन्या विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

इसके बाद आरपीआई इंटर कॉलेज,मलवेरी कान्वेंट स्कूल,सेंट जोसेफ स्कूल स्ट्रालिंग पब्लिक स्कुल, लिटिल स्टार एकडमी,प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इंटर कॉलेज, मरियम इंटर  कालेज गेरमा,किसान आदर्श इंटर कॉलेज बेलवा,यूपी पब्लिक स्कुल,कलाकृति व शक्ति डांस एकेडमी के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और एकांकियों के शानदार प्रस्तुति दे कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार 'सरस' व तौफीक अली ने की इस अवसर पर जर्नीलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल,विपिन श्रीवास्तव,डॉ पंकज तिवारी,ओए जोसफ, सोमनाथ चौरसिया, पंडित अवधेश शुक्ला, आशुतोष अवस्थी, धीरज तिवारी, विवेक चौरसिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

No related posts found.