Shafiqur Rahman Barq: सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, अखिलेश यादव बोले- ‘अत्यंत दुखद’

DN Bureau

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई बार के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को निधन हो गया। वे 94 साल के थे। उन्होंने मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने शफीकुर्रहमान बर्क के निधन पर गहरा दुख जताया है। 

जानकारी के मुताबिक बर्क का स्वास्थ्य खराब चल रहा था और उनको मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की समस्या बताई थी। 

शफीकुर्रहमान बर्क समाजवादी पार्टी से कई बार सांसद रहे। इस समय वे संभल से सांसद थे। 

यह भी पढें: गोरखपुर मंडल में जानिये किन-किन सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, लोकसभा सीटों पर सपा और कांग्रेस में हुआ बंटवारा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बर्क के निधन को लेकर गहर दुख जताया। अखिलेश यादव ने लिखा “ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद। उनकी आत्मा को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो। भावभीनी श्रद्धांजलि!”

अखिलेश यादव के अलावा सपा समेत कई पार्टियों के नेताओं ने बर्क के निधन पर गहरा शोक जताया।










संबंधित समाचार