Shaadi Muhurt: 20 नवंबर तक नहीं विवाह कोई शुभ योग, जानिए कबसे बजेगी शहनाई
इस बार नंवबर के महीने में 20 तरीख तक शादी का कोई शुभ योग नहीं हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
लखनऊ: लंबे इंतजार के बाद अगर आप भी खुद की या फिर किसी अपने की शादी नंवबर में प्लान कर रहे हैं, तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए। इस बार नंवबर के महीने में 20 तरीख तक शादी का कोई शुभ योग नहीं हैं।
क्या बोले ज्योत्साचार्य
ज्योत्साचार्य का कहना है कि 10 जुलाई से शुरु होने वाले देवशयनी के चलते विवाह जैसे मांगलिक कार्य पर रोक लग जाती है। ये रोक देवोत्थानी एकादशी के बाद खत्म हो जाती है, लेकिन इस बार देवोत्थानी एकादशी के बाद भी शादी का मुहूर्त नहीं बन रहा है। इसके कारण शुक्र तारा है। शुक्र तारा 2 अक्टूबर को अस्त हो गया था जो 20 नवंबर तक अस्त रहेगा। इस दौरान विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं किए जा सकते क्योंकि मांगलिक कार्यों के लिए का शुक्र उदय होना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 151 जोड़े बने हम सफर
नंवबर में विवाह के शुभ मुहूर्त
ज्योत्साचार्य के अनुसार, नवंबर महीने में शादी के 5 शुभ मुहूर्त है, जो 24 नवंबर से शुरू हो कर 28 रहेंगे।