छात्र जीवन के लक्ष्यों को निर्धारित करें

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि बच्चों को स्कूल में अपने जीवन के लक्ष्यों को निर्धारित कर उन्हें हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि बच्चों को स्कूल में अपने जीवन के लक्ष्यों को निर्धारित कर उन्हें हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।

कोल्हापुर में एक स्कूल के छात्रों से बात करते हुए शाह ने कहा कि उनकी पत्नी पश्चिमी महाराष्ट्र शहर से हैं और यहीं एक स्थानीय स्कूल में पढ़ी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल के दिनों में जीवन के लक्ष्यों को निर्धारित करना चाहिए। यह आपको अपने जीवन की चुनौतियों से पार पाने में मदद करेगा।’’

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: शिक्षिका ने खानाबदोश जनजाति के बच्चो को दिया नया जीवन, पढ़िए ये दिल छू लेने वाली खबर

शाह ने कहा कि अगर कोई जीवन में बहुत ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करता है, तो उसे अच्छी आदतों से हासिल किया जा सकता है।

उन्होंने छात्रों को नियमित व्यायाम, योगाभ्यास और स्वस्थ आहार लेने की सलाह देते हुए कहा कि अक्सर आलस के कारण इन पहलुओं की उपेक्षा की जाती है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘लगातार 21 दिन तक कोई एक काम करने से उसकी आदत बन जाती है। और अगर आप इसे 90 दिनों तक करते हैं, तो यह आदत जीवन भर रहती है। यह मनोविज्ञान का सिद्धांत है।’’

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

 










संबंधित समाचार