सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 161 अंक चढ़ा

डीएन ब्यूरो

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान के साथ खुले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार


मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान के साथ खुले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 161.41 अंक के नुकसान से 66,266.68 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.7 अंक के नुकसान से 19,774.80 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और एलएंडटी के शेयर नुकसान में थे।

यह भी पढ़ें | Share Market: शुरुआती कारोबार में मिला जुला रूख, जानिये शेयर बाजार का ताजा हाल

वहीं टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और सनफार्मा के शेयर लाभ में थे।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें | शेयर बाजार पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का असर, जानिये डॉलर के मुकाबले कहां पहुंचा रुपये

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 91.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 263.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

 










संबंधित समाचार