दिग्गज पत्रकार नीलाभ मिश्रा का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन

देश के दिग्गज पत्रकार नीलाभ मिश्रा का आज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2018, 12:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली : देश के दिग्गज पत्रकार और नेशनल हेराल्ड ग्रुप के एडिटर इन चीफ नीलाभ मिश्रा का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आज सुबह 7:30 बजे निधन हो गया।  उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर में  3.30 बजे नुंगमबक्कम इलेक्ट्रिक क्रीमेटोरियम विद्युत शवदाह गृह में किया जायेगा। 

 आप को बता दें कि नीलाभ पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  हालाँकि मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर होने की वजह से उनका लिवर ट्रांसप्लांट नहीं हो सका था। जिस वजह से आज सुबह उनकी मौत हो गई। उनकी निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी दुःख व्यक्त किया है।   

No related posts found.