सीनियर IPS अफसर प्रवीण सूद होंगे सीबीआई के नये डायरेक्टर, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सीनियर अफसर प्रवीण सूद को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उनके बारे में

प्रवीण सूद होंगे सीबीआई के नये डायरेक्टर
प्रवीण सूद होंगे सीबीआई के नये डायरेक्टर


नई दिल्ली: देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आखिरकार नया निदेशक मिल गया है। सरकार ने सीनियर IPS अफसर प्रवीण सूद को सीबीआई के नये डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा की है। उनका नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में पहले से ही सबसे आगे चल रहा था। 

वे सीबीआई के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल के स्थान पर 25 मई को कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक के तीन जिलों में बढ़ाई गई लौह अयस्क उत्पादन की सीमा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वे इस समय कर्नाटक के DGP के पद पर कार्यरत हैं। 

प्रवीण सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और IIT-दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। तीन साल पहले उनको कर्नाटक के DGP के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें मई 2024 में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन अब उन्हें 2 साल का निश्चित कार्यकाल मिलेगा और वह कम से कम मई 2025 तक पद पर बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें | निर्वाचन आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिये शुरू की ये सुविधा, पढ़ें ये जरूरी खबर

इस प्रमुख पद के लिये उनके नाम के साथ-साथ मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना और अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक ताज हसन के नाम को भी शॉर्ट लिस्ट किया था।










संबंधित समाचार