

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी गंगा सिंह केरल के वन एवं वन्यजीव विभाग के नए प्रमुख होंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी गंगा सिंह केरल के वन एवं वन्यजीव विभाग के नए प्रमुख होंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में सिंह को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया गया।
बयान के मुताबिक, सिंह इस महीने के अंत में सेवानिवृत होने वाले बेनीचन थॉमस की जगह लेंगे।
No related posts found.