कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने शरद पवार के इस्तीफे पर कही ये बातें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने शरद पवार द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा किए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि पवार के पास भविष्य को लेकर कोई न कोई योजना होगी।

Updated : 2 May 2023, 4:59 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने शरद पवार द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा किए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि पवार के पास भविष्य को लेकर कोई न कोई योजना होगी।

अनवर लंबे समय तक पवार के सहयोगी रहे हैं। करीब 25 साल पहले जब पवार की अगुवाई में राकांपा का गठन किया गया था तो उस समय अनवर उसके संस्थापक सदस्य थे।

पवार के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अनवर ने  कहा कि यह उनका ‘निजी फैसला’ है और हर नेता को अपना निर्णय लेने का अधिकार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  उन्होंने यह भी कहा, ‘‘आंतरिक मामला क्या है, हम लोगों को नहीं पता है। जहां तक मैं जानता हूं कि वह बहुत सोच-विचार किए बिना कोई फैसला नहीं करते। वह एक कद्दावर नेता हैं और उनके पास भविष्य को लेकर कोई न कोई योजना होगी। यह उन पर निर्भर करता है कि क्या करना है।’’

पवार के योगदान के बारे में अनवर का कहना है, ‘‘देश की राजनीति में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। उन्होंने विपक्ष की आवाज के रूप में भूमिका निभाई और विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए भी प्रयास करते रहे हैं।’’

उल्लेखनीय है कि पवार ने मंगलवार को यह कह कर सबको चौंका दिया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है।

पवार ने मुंबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में अपनी आत्मकथा के संशोधित संस्करण का विमोचन करने के अवसर पर 1999 में स्वयं स्थापित अपनी पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया जिस पर विरोध जताते हुए राकांपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे फैसले को वापस लेने की मांग की।

Published : 

No related posts found.