Jammu & Kashmir:वरिष्ठ सेना अधिकारी ने जम्मू कश्मीर के राजौरी, रियासी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और रियासी जिलों में सुरक्षा स्थिति तथा अभियानगत पहलुओं की समीक्षा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2023, 11:46 AM IST
google-preferred

राजौरी/जम्मू, 27 फरवरी (भाषा) सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और रियासी जिलों में सुरक्षा स्थिति तथा अभियानगत पहलुओं की  समीक्षा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन ने रियासी में माहौर एवं मनियारवाला इलाकों और राजौरी के बुढाल में समोते का दौरा किया।

उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल जैन को फील्ड ऑफिसर ने भीतरी इलाकों में वर्तमान सुरक्षा स्थिति और अभियानगत पहलुओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जीओसी ने विभिन्न चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटने में सभी कर्मियों की पेशेवर क्षमता की सराहना की।

No related posts found.