UP: ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार को रोकने के लिये यूपी सरकार ने भी संभाला मोर्चा, सीएम योगी ने दिये ये खास निर्देश

डीएन ब्यूरो

देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों से परेशान सभी राज्य अपने स्तर पर महामारी से बचाव के उपाए लगा रहे है। UP CM योगी आदित्य नाथ भी कोरोना को लेकर सतर्क हो गए है। मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए क्रिसमस और नए साल के मौके पर कुछ सख्त निर्देश दिए है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ  (फाइल  फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के साथ साथ कोविड के भी नए मामले तेजी से सामने आ रहे है। पूरे देश में  Omicron के अब तक कुल 346 हो चुके है। नए वेरिएंट की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने  क्रिसमस और नए साल के मौके पर कुछ सख्त निर्देश जारी किए है।

सीएम योगी के नए निर्देश के अनुसार राज्य में मॉल, सिनेमाघर, होटल और कैफे जैसे सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ज्यादा सख्ती और सतर्कता बरती जाएगी। ऐसे स्थानों पर क्रिसमस और नए साल की होने वाली पार्टियों में कोरोना से बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और माक्स पहना अनिवार्य होगा।

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के डेल्टा और Omicron वेरिएंट को मद्देनजर रखते हुए राज्य के सभी DM को ये अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने PM नरेंद्र मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त से अपील करते हुए कहा है कि वो देश की मौजुदा हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश चुनाव को टालने पर विचार करें। देश जिस तरह से कोरोना के नए केस बढ़ रहे उसके मद्देनजर चुनावी रैलियों और सभाओं पर रोक लगानी चाहिए। कोर्ट ने सलाह भी दी कि चुनाव का प्रचार टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से करिए।










संबंधित समाचार