तालाब में 6 साल के भाई को डूबते देख बड़ी बहन भी लगाई छलांग, जानें क्या हुआ आगे

झारखंड के हजारीबाग जिले में इचाक पुलिस थाना क्षेत्र के मगनपुर में सोमवार को एक तालाब में स्नान करने उतरे अपने छह वर्षीय भाई को गहरे पानी में डूबता देखकर उसकी 12 वर्षीय बहन ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2023, 11:46 AM IST
google-preferred

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में इचाक पुलिस थाना क्षेत्र के मगनपुर में सोमवार को एक तालाब में स्नान करने उतरे अपने छह वर्षीय भाई को गहरे पानी में डूबता देखकर उसकी 12 वर्षीय बहन ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मगनपुर में आज छह वर्षीय सौरव कुमार जैसे ही नहाने के लिए तालाब में उतरा, वह गहरे पानी में फिसल जाने से डूबने लगा और यह देखते ही उसकी बड़ी बहन सुमन कुमारी उसे बचाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे तालाब में कूद गई। सूत्रों ने बताया कि तैरना न जानने के कारण वह भी अपने भाई के साथ गहरे पानी में डूब गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों भाई-बहन को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।