Red Fort Violence: तस्वीरों में देखें क्या है उन बॉर्डर के हालात जहां किसान कर रहे हैं आंदोलन

डीएन ब्यूरो

गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली में हुई हिंसा का असर किसानों के आंदोलन पर दिख रहा है। दिल्‍ली और हरियाणा के बीच, सिंघु बॉर्डर को किसानों को खाली करने के आदेश दे दिए गए हैं। देखें बॉर्डर की तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिंघु बॉर्डर को खाली करवाने की मांग

गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली में हुई हिंसा का असर किसानों के आंदोलन पर दिख रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द से जल्द सिंघु बॉर्डर को खाली करवाने की मांग की है।

सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं

सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि ये लोग स्थानीय लोग हैं और 26 जनवरी को जो कुछ हुआ उसके बाद ये नहीं चाहते कि किसान यहां आंदोलन करें।

सिंघु बॉर्डर खाली करो' का नारा

लोग 'सिंघु बॉर्डर खाली करो' का नारा लगा रहे हैं। हाथों में तिरंगा लिए लोग प्रदर्शन कर रहे हैं 'तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' नारेबाजी करते हुए बॉर्डर को खाली करने की मांग कर रहे हैं।

सुरक्षाबल तैनात

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षाबल तैनात है। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।

किसान नेता राकेश टिकैत के टेंट के बाहर लगा नोटिस

दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस के साथ हुए समझौते को तोड़ने के लिए योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस.राजेवाल समेत कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है। उन्हें 3 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है।

बैरिकेड्स

सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है और वह सड़क के एक हिस्‍से पर बैरिकेड्स लगाना चाह रही है जिसका प्रदर्शनकरी विरोध कर रहे हैं।

टिकरी बॉर्डर पुलिस छावनी में बदल दिया

टिकरी बॉर्डर पर आम लोगों के आने-जाने से रोक लगा दी गई है। पुलिस ने इस इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी लगा दिए गए हैं।








संबंधित समाचार