तस्वीरों में देखिये आज का इतिहास, जानिये..भारत व विश्व में 22 जून की प्रमुख घटनाएं

डीएन ब्यूरो

भारत समेत विश्व के इतिहास में 22 जून का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..

सी. राजगोपालाचारी भारत

1948 - सी. राजगोपालाचारी भारत के अंतिम गर्वनर जनरल बने।

ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर

1862 - ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर ‘लिंकन्स इन’ से वकालत की डिग्री हासिल करने वाले प्रथम भारतीय बने।

आरएमएस ओलंपिक

1911- जहाज आरएमएस ओलंपिक ने पांच दिनों, 16 घंटे और 42 मिनट की यात्रा के बाद न्यूयॉर्क में अपनी पहली ट्रान्साटलांटिक यात्रा पूरी की।

बेनजीर भुट्टो

1953 - पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का जन्म।

वेस्टइंडीज टीम

1975 - वेस्टइंडीज टीम ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया ।

पी.वी. नरसिम्हाराव भारत

1991 - पी.वी. नरसिम्हाराव भारत के नौंवे प्रधानमंत्री बनें।

साइना नेहवाल

2009 - भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब ​जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

पेशावर में एक मस्जिद में बम विस्फोट

2013- पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में बम विस्फोट में बड़ी संख्या में लाेगों की मौत।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

2015- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।








संबंधित समाचार