History: तस्वीरों में देखिये भारत और विश्व में 21 सितंबर को हुई प्रमुख घटनाएं

डीएन ब्यूरो

भारत समेत विश्व के इतिहास में 19 सितंबर का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..

बहादुर शाह द्वितीय ने अंग्रेजों के समक्ष आत्मसमर्पण

1857- बहादुर शाह द्वितीय ने अंग्रेजों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

पश्चिमी होन्शू

1934 – एक बड़े तूफान से पश्चिमी होन्शू, जापान में 3000 से अधिक लोग मारे गए थे।

लिबरल डेमोक्रेटिक फ्रेंड्स इंडिया सोसायटी की स्थापना

2000-भारत और ब्रिटेन के बीच बेहतर संबंधों के लिए लिबरल डेमोक्रेटिक फ्रेंड्स इंडिया सोसायटी की स्थापना हुई

नैरोबी के वेस्टगेट शापिंग मॉल में आतंकवादी संगठन अल शबाब के हमले

2013- नैरोबी के वेस्टगेट शापिंग मॉल में आतंकवादी संगठन अल शबाब के हमले में 67 लोगों की मौत

बोइंग बी -29 सुपरफोर्ट्रेस

1942 – बोइंग बी -29 सुपरफोर्ट्रेस ने अपनी पहली उड़ान भरी थी।








संबंधित समाचार