

दिवाली से एक दिन पहले यहां वृंदावन, पुराने मथुरा और गोवर्धन में रविवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई तथा वाहनों की आवाजाही को सीमित किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मथुरा: दिवाली से एक दिन पहले यहां वृंदावन, पुराने मथुरा और गोवर्धन में रविवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई तथा वाहनों की आवाजाही को सीमित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि जेब काटे जाने और चेन झपटमारी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के प्रमुख मंदिरों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में दीपोत्सव पर बने कई नये विश्व रिकॉर्ड, जानिये कुछ खास बातें
उन्होंने कहा कि लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए महिला पुलिस भी तैनात की गई है।(भाषा)
No related posts found.