Deepotsav 2022: दीपोत्‍सव के लिये सज-धजकर तैयार हुई रामनगरी अयोध्या, पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानिये ये बड़े अपडेट

रामनगरी अयोध्या दिवाली पर एक बार फिर दीपोत्सव के लिये सज-धजकर तैयार हो गई है। आम लोगों समेत संत समाज में हर्षोल्लास है। पीएम मोदी भी आज दीपोत्वस के लिये अयोध्या जा रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2022, 1:07 PM IST
google-preferred

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या दिवाली पर एक बार फिर दीपोत्सव के लिये सज-धजकर तैयार हो गई है। इस खास मौके पर अयोध्या राममय और भक्तिमय हो गई है। आम लोगों समेत संत समाज और पूरे माहौल में हर्षोल्लास है। जगह-जगह खास तैयारियां की गई है। हर नजारा बता रहा है कि अयोध्या दुल्हन की तरह सजकर जैसे दीपोत्सव का बेसब्री से इंतजार कर रही हो।

यह भी पढ़ें: दीपोत्सव के चलते अयोध्या में 2 दिन के लिये भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

भगवान राम का राज्याफिषेक करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिये यहां खास तैयारियां की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर CM योगी पहुंचे राम जन्मभूमि अयोध्या, राम लला के दर्शन कर हनुमानगढ़ी में की पूजा अर्चना

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि पीएम मोदी सबसे पहले रामलला के दर्शन करेंगे और उसके बाद वे दीप जलाएंगे। दीप जलाने के बाद वे रामलला की आरती करेंगे। ट्रस्ट के लोग उनका स्वागत और सम्मान करेंगे।

दीपोत्सव में 8 देशों और 10 राज्यों के कलाकार भाग लेंगे और रामलीला के मंचन के साथ कई कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुतियां देंगे। 

जगह-जगह मंगल गीत गाए जा रहे हैं। पव‍त्र और मोक्षदायिनी सरयू के तट को दीयों से सजाया गया है। आज जब एक साथ सभी दीए प्रज्ज्वलित होंगे।

No related posts found.