Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में दीपोत्सव पर बने कई नये विश्व रिकॉर्ड, जानिये कुछ खास बातें

अयोध्या के दीपोत्सव ने रामनगरी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवा दिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 October 2022, 12:39 PM IST
google-preferred

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या  में मनाया गया दीपोत्सव की चर्चा पूरे विश्व में हो रही हैं। अयोध्या में रविवार को एक साथ 15 लाख 76 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए। जिसने अपना नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवा लिया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में बना विश्व रिकॉर्ड 
अयोध्या में छठे दीपोत्सव के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनगरी पहुंचे। पीएम मोदी की मौजूदगी में एक साथ 15 लाख 76 हजार दीपक जलाए गए। जिसने रामनगरी का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवा दिया।

तय लक्ष्य से बढ़कर मनाया दीपोत्सव 
इस बार अयोध्या के लोगों ने दीपोत्सव के लिए साढ़े 14 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन लोगों की खुशी इतनी ज्यादा थी कि ये लक्ष्य पहले ही काफी पीछे छूट गया। 

Published : 
  • 24 October 2022, 12:39 PM IST