Jharkhand: सुरक्षा बलों ने झारखंड में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया
सुरक्षा बलों ने झारखंड के दुमका जिले से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए हैं। शक है कि इन्हें नक्सलियों ने छिपाकर रखा था। एक पुलिस अधिकरी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
दुमका: सुरक्षा बलों ने झारखंड के दुमका जिले से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए हैं। शक है कि इन्हें नक्सलियों ने छिपाकर रखा था। एक पुलिस अधिकरी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Crime News: मोबाइल ना दिया तो सिपाही के बेटे ने उठाया ये खतरनाक कदम, जाने पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सशस्त्र सीमा बल और जिला सशस्त्र पुलिस ने संयुक्त रूप से व्यापक तलाशी अभियान चलाया और करकट्टा पहाड़ में मिट्टी के नीचे छिपाकर रखे गए विस्फोटक को जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Gangrape in Jharkhand: स्पेनिश महिला से गैंगरेप में फरार पांच और आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए विस्फोटकों में जिलेटिन की 200 छड़ें, 411 डेटोनेटर, कोडेक्स तार, पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के 18 बैज, माओ के 31 बैज और 27 (नक्सल किताब) 'नया प्रभात' शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने संबंधित कानूनों में मामला दर्ज कर लिया है।