नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने इस तरह किया नाकाम, छिपाए गए हथियार और विस्फोटक बरामद

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के जंगल से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से छिपाकर रखी गई एक राइफल और कुछ विस्फोटक बरामद किए हैं।

राइफल और विस्फोटक बरामद
राइफल और विस्फोटक बरामद


गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के जंगल से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से छिपाकर रखी गई एक राइफल और कुछ विस्फोटक बरामद किए हैं। 

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ग्यारापट्टी पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के एक दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को धनोरा तालुका के टीपागढ़ जंगल में एक संयुक्त नक्सल रोधी अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस, नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद

विज्ञप्ति के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान दल को 12 बोर की एक राइफल, दो देसी विस्फोटक, एक बैनर, जूते और नक्सलियों के अन्य सामान मिले जिन्हें 'पुलिस को नुकसान पहुंचाने' के उद्देश्य से जमीन के नीचे छिपाया गया था।

फिलहाल, गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने जिले में नक्सल रोधी अभियान तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर










संबंधित समाचार