भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की कमजोर पड़ी घेराबंदी, चकमा देकर फरार हुए तस्कर, ब्राजीलियाई मक्का की बड़ी खेप बरामद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। कमजोर घेराबंदी के कारण तस्कर फरार होने में सफल रहे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अवैध सामान
अवैध सामान


निचलौल (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को नेपाल के तस्करों के आने की सूचना मिली थी। जिस पर बार्डर पर कड़ी घेराबंदी कर तस्करों को गिरफ्तार करने टीम पहुंची।

पिकअप पर ब्राजीलियाई मक्का लादकर तस्कर नेपाल से आ रहे थे।

अभी वह झुलनीपुर गंडक नहर पुल के रास्ते पर सुरक्षा एजेंसियों की टीम को देखकर तस्कर नेपाली पिकअप छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया।

पिकअप और ब्राजीलियाई मक्का को कस्टम ने कब्जे में ले लिया है।

निचलौल कस्टम अधीक्षक रविंद्र तिवारी ने बताया कि टीम तस्करों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है। अवैध सामान नेपाल राष्ट्र से भारत लाया जा रहा था।

बहरहाल जो भी हो तस्करों का काला कारोबार रोकने में सुरक्षा एजेंसियां नाकाम साबित हुई हैं। 










संबंधित समाचार