देश के इस राज्य में पांच आदर्श पंचायत के सचिवों को सपरिवार विदेश दौरा का मिलेगा मौका

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने यहां कहा कि नई पीढ़ी को रोजगार देना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में हर वर्ष चयनित होने वाले पांच आदर्श पंचायत के पंचायत सचिवों को पूरे परिवार के साथ विदेश दौरा कराने का एलान किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 June 2023, 12:17 PM IST
google-preferred

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने  यहां कहा कि नई पीढ़ी को रोजगार देना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में हर वर्ष चयनित होने वाले पांच आदर्श पंचायत के पंचायत सचिवों को पूरे परिवार के साथ विदेश दौरा कराने का एलान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां मोरहाबादी मैदान रांची में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 1633 पंचायत सचिव एवं राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में 707, वित्त विभाग में 166 और खाद्य आपूर्ति विभाग में 44 लिपिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा तथा इस अवसर पर कहा कि नई पीढ़ी को रोजगार देना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

साथ ही उन्होंने घोषणा की कि सरकार प्रति वर्ष चयनित होने वाले पांच आदर्श पंचायतों के पंचायत सचिवों को पूरे परिवार के साथ विदेश दौरा कराएगी।

इस अवसर पर उन्होंने पंचायत सचिवों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा ,‘‘आप अपनी पंचायत के सिर्फ पंचायत सचिव ही नहीं बल्कि उसके बीडीओ, सीओ, डीसी, एसपी सब कुछ हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप ऐसा कार्य करें कि आपकी पंचायत पूरे राज्य और देश के लिए मिसाल बन सके।’’ मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों से कहा, ‘‘सरकार के अंग के रूप में आपके जुड़ने से व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। ’’

Published : 
  • 23 June 2023, 12:17 PM IST

Related News

No related posts found.