सबरीमला में आतिशबाजी के दौरान घायल हुए दूसरे व्यक्ति की भी मौत

केरल के सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर परिसर में आतिशबाजी के दौरान घायल हुए एक संविदा कर्मचारी की सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2023, 4:05 PM IST
google-preferred

कोट्टायम:केरल के सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर परिसर में आतिशबाजी के दौरान घायल हुए एक संविदा कर्मचारी की सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

करक्काडू निवासी 35 वर्षीय राजेश दो जनवरी को हुए हादसे में 40 फीसदी झुलस गए थे।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती राजेश की सोमवार को मौत हो गई। इससे पहले, इसी दुर्घटना में 60 फीसदी झुलसे चेरियानाडू निवासी ए आर जयकुमार (47) की छह जनवरी को मौत हो गई थी। वहीं, हादसे में घायल 28 वर्षीय अमल का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। आतिशबाजी हादसे में अमल 20 फीसदी से अधिक जल गया था।

सन्निधानम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दो जनवरी को शाम करीब पांच बजे हुई थी। राजेश, जयकुमार और अमल, तीनों मंदिर में आतिशबाजी की तैयारी कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान 'दर्शन' के लिए पहाड़ी की चोटी पर मौजूद हजारों तीर्थयात्रियों में से कोई भी घायल नहीं हुआ।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए तीनों व्यक्ति मंदिर के कर्मचारी थे और रोजाना आतिशबाजी का जिम्मा संभालते थे। अधिकारी के मुताबिक, हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है।

No related posts found.