सेकी का अक्षय ऊर्जा कारोबार बीते वित्त वर्ष में 35 अरब यूनिट के पार

डीएन ब्यूरो

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 35 अरब यूनिट अक्षय ऊर्जा का कारोबार किया। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि सालाना आधार पर सेकी का कारोबार 59 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी भारतीय सौर ऊर्जा निगम (फ़ाइल)
कंपनी भारतीय सौर ऊर्जा निगम (फ़ाइल)


नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 35 अरब यूनिट अक्षय ऊर्जा का कारोबार किया। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि सालाना आधार पर सेकी का कारोबार 59 प्रतिशत बढ़ा है।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने कहा कि सेकी ने 2022-23 में पहली बार बिजली कारोबार से 10,000 करोड़ से अधिक का राजस्व हासिल किया है।

मंत्रालय ने कहा, “सेकी ने 2022-23 में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 59 प्रतिशत वृद्धि के साथ 35 अरब यूनिट से ज्यादा का कारोबार किया। इसी तरह, बिजली व्यापार से राजस्व कंपनी की स्थापना के बाद पहली बार 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।”

सेकी की प्रबंध निदेशक सुमन शर्मा ने बयान में कहा, “भारत तेजी से सतत स्रोतों के जरिये ऊर्जा बदलाव की ओर अग्रसर है।’’

एमएनआरई के तहत आने वाली सेकी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की प्रमुख एजेंसी है।










संबंधित समाचार