सिंधिया ने एएआई हवाई अड्डों की टर्मिनल इमारतों की वास्तुकला से जुड़ी किताब का किया विमोचन

नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के हवाई अड्डों के विभिन्न टर्मिनल भवनों की पारंपरिक और स्थानीय वास्तुकला से जुड़ी एक किताब का विमोचन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2023, 4:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के हवाई अड्डों के विभिन्न टर्मिनल भवनों की पारंपरिक और स्थानीय वास्तुकला से जुड़ी एक किताब का विमोचन किया।

किताब में 19 हवाई अड्डों पर टर्मिनल इमारतों की तस्वीरें और उससे जुड़ी जानकारी है।

इस किताब का नाम ‘ट्रेडिशनल एंड लोकल आर्किटेक्चर ऑन एलिवेशन एंड डिजाइन ऑफ अपकमिंग न्यू टर्मिनल बिल्डिंग्स’ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किताब के विमोचन कार्यक्रम में नागरिक विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और एएआई, डीजीसीए, बीसीएएस के प्रमुख सहित कई अन्य लोगों ने शिरकत की।

सिंधिया ने किताब की प्रस्तावना में लिखा, ‘‘ क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा और कला की विविधता को प्रतिबिंबित करने के लिए डिजाइन की गई टर्मिनल इमारतें स्थानीय समुदाय और राष्ट्र दोनों के लिए गौरव का प्रतीक बनेंगी।’’

No related posts found.