छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिये ये बड़ी सियासी वजह

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। टेकाम के मुताबिक उनसे इस्तीफा मांगा गया है और उन्होंने प्रक्रिया का पालन किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम


सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। टेकाम के मुताबिक उनसे इस्तीफा मांगा गया है और उन्होंने प्रक्रिया का पालन किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टेकाम ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ''मंत्रिमंडल में किसी को रखना और किसी को नहीं रखना यह मुख्यमंत्री के विवेकाधिकार पर निर्भर करता है। मुझे कहा गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है। मैने प्रक्रिया का पालन किया है।''

उन्होंने कहा, ''संगठन और मंत्रिमंडल में फेरबदल चलते रहता है। यह संगठन और पार्टी की प्रक्रिया है। चुनाव में काम करना है। पार्टी का जो निर्देश होगा उसमें काम करना है।''

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh: प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला, सत्ता में आने पर आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले हो जाते हैं बुलंद

जब उनसे पूछा गया कि पार्टी इस बार उनकी टिकट भी काट सकती है तब उन्होंने कहा, ''किसे टिकट मिलेगा, किसका कटेगा यह अलग बात है लेकिन पार्टी हित में काम करना है।''

टेकाम के इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, ''उन्होंने (इस्तीफा) दिया है। राज्यपाल को भेज दिया गया है।''

प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता टेकाम (69) राज्य के सरगुजा इलाके के अंतर्गत प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रतापपुर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh: जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत

कांग्रेस नेता 1980 में पहली बार अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे, तथा 2018 में छठवीं बार विधानसभा के लिए चुने गए।

बुधवार को मोहन मरकाम की जगह सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज टेकाम ने इस्तीफा दे दिया।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि मरकाम को बघेल मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।










संबंधित समाचार