Scam in Job: बेरोजगारों को सरकारी नौकरी झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले गैंग का भंड़ाफोड़, जानें कैसे लोगों पहनाते थे टोपी

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में पुलिस ने वन रक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से पैसे ऐंठने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में पुलिस ने वन रक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से पैसे ऐंठने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान अमोल निचद, अन्नाजी काकड़े, अनिल कांबले और संदीप भुटेकर के रूप में हुई है। आरोपियों ने नौकरी के इच्छुक प्रत्येक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह अभ्यर्थियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि चारों के पास से तीन खाली चेक और 20 लाख रुपये मूल्य के चार चेक जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और सात लाख रुपये मूल्य की एक कार भी बरामद की गई है।










संबंधित समाचार