Mamata Vs CBI: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टाली
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। सरकार ने अदालत से इस मामले में आज ही सुनवाई करने की मांग की थी। इसपर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि आज ही सुनवाई हो जरूरी नहीं है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। सरकार ने अदालत से इस मामले में आज ही सुनवाई करने की मांग की थी। इसपर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि आज ही सुनवाई हो जरूरी नहीं है।
यह भी पढ़ें |
उच्चतम न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ तत्काल सुनवाई से इनकार किया
SC to hear tomorrow CBI plea seeking directions to Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar to cooperate with the investigation in Saradha chit fund case. pic.twitter.com/ZvygRQbT6K
यह भी पढ़ें | आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को 4 साल की कैद, 10 करोड़ का जुर्माना
— ANI (@ANI) February 4, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा है कि वह पहले सबूत पेश करें, अगर कमिश्नर के खिलाफ सबूत हैं और वो दोषी हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के सामने सरकारी वकील तुषार मेहता ने कहा कि राजीव कुमार कल तक सबूत नष्ट कर सकते हैं।