एसबीआई सामाजिक ऋण बाजार में उतरा, विदेशी बाजारों से एक अरब डॉलर जुटाए

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सामाजिक ऋण बाजार में उतर गया है। देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने इसके लिए ऋणदाताओं के समूह से एक अरब डॉलर का कर्ज (सिंडिकेट सोशल लोन) जुटाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2023, 4:10 PM IST
google-preferred

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सामाजिक ऋण बाजार में उतर गया है। देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने इसके लिए ऋणदाताओं के समूह से एक अरब डॉलर का कर्ज (सिंडिकेट सोशल लोन) जुटाया है। यह एशिया-प्रशांत के बाजार में किसी वाणिज्यिक बैंक द्वारा जुटाया गया सबसे बड़ा पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन (ईएसजी) से संबंधित ऋण है।

एसबीआई ने मंगलवार को बयान में डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि यह कर्ज 50 करोड़ डॉलर के प्राथमिक निर्गम और इतनी की राशि के ग्रीनशू विकल्प के जरिये जुटाया गया है। यह इस तरह का एसबीआई का पहला निर्गम है।

एसबीआई के इस निर्गम को ताइवान, जापान, चीन और पश्चिम एशिया के बैंकों से काफी उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया मिली।

विनिमय दर के लिहाज से एक अरब डॉलर करीब 8,200 करोड़ रुपये बैठते हैं। यह कर्ज एसबीआई के साथ घरेलू ईएसजी वित्तपोषण बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र में किसी वाणिज्यिक बैंक द्वारा जुटाया गया सबसे बड़ा ईएसजी कर्ज है।