Save the constitution: हरियाणा कांग्रेस द्वारा आज निकलेगी ‘संविधान बचाओ’ यात्रा

कांग्रेस द्वारा ‘संविधान बचाओ’ यात्रा की शुरूआत हो रही है। बहादुरगढ़ से इस यात्रा की शुरूआत होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढिए

Updated : 13 March 2024, 11:48 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज पूरे देश में कांग्रेस सरकार 'संविधान बचाओ यात्रा' की शुरूआत करेगी। किसी समय हरियाणा कांग्रेस की हुड्डा सरकार देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक थी, वो आज विकास में 17वें नंबर पर और महंगाई, बेरोजगारी, नशा, अपराध, भ्रष्टाचार में 1 नंबर पर है।

 

कहां से होगी यात्रा शुरू
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार 'संविधान बचाओ यात्रा' 14 को बादली, 15-16 को कोसली हलके में, 17 को झज्जर, 18 को बेरी, 19 को कलानौर, 20 को किलोई-सांपला, 21-22 को महम हलके में और 23 को रोहतक में रहेगी।

यह भी पढ़ें: Haryana Floor Test: हरियाणा विधानसभा में थोड़ी देर में फ्लोर टेस्ट, हो सकता ये बड़ा ऐलान

ये यात्रा रोहतक के लोकसभा क्षेत्र में आने वाले बहादुरगढ़ से शूरू होगी। रोहतक के कलानौर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। इस आयोजन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए। 

 

क्यों निकाली जा रही है ये यात्रा
दीपेंद्र हुड्डा  का मानना है कि मौजूदा सरकार देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कर उन्हें कमजोर कर रही है।  
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में रिकार्ड बेरोजगारी की वजह से युवा दूसरे प्रदेशों या विदेश में पलायन कर रहे हैं।

बड़ी तादाद में नौजवान नशे व अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं। इसी कारण से काग्रेंस की सरकार सरकार 'संविधान बचाओ यात्रा' की शुरूआत करेगी।

Published : 
  • 13 March 2024, 11:48 AM IST

Related News

No related posts found.