Savan Special: कल से सावन की शुरुआत, इस महीने में इन कामों से करें परहेज

डीएन ब्यूरो

सावन के महीने की शुरुआत कल से होने वाली है। सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पड़ेगा। सावन के महीने में कुछ काम करने से लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। जानिए क्या हैं वो काम डाइनामाइट न्यूज़ पर

कल से सावन की शुरुआत (फाइल फोटो)
कल से सावन की शुरुआत (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सावन के महीने की शुरुआत कल से हो रही है। इस दौरान लोगों को कई कामों में सावनाधी बरतने की जरूरत है, नहीं तो भगवान शिव की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। 

सावन के महीने में मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। जो लोग नॉनवेज खाते हैं उन्हें सावन के महीने में इससे परहेज करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे आपका पेट और स्वास्थ्य दोनों ठीक रहेगा।


सावन के महीने में बैंगन नहीं खाना चाह‌िए। बैंगन को अशुद्ध माना गया है। अगर आप सावन के महीने में सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो उसके नियमों का पूरी तरह पालन करें। व्रत को कभी भी अधूरे में नहीं छोड़ना चाहिए।

भगवान शिव को केतकी का फूल भूल कर भी न चढ़ाएं। सावन के महीने में पूजा के समय में शिवलिंग पर हल्दी न चढ़ाएं।


साथ ही इस मास में दोपहर के समय सोना और कांसे के बर्तन में भोजन करना शास्त्रों में वर्जित बताया गया है, ऐसा करने से जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

सावन मास में शरीर पर तेल मालिश करना पूरी तरह वर्जित बताया गया है। साथ ही संभव हो सके तो दाढ़ी और बाल न कटवाएं। 










संबंधित समाचार