सावन स्पेशल: कावंड़ यात्रा में ‘श्रवण कुमार’ के साक्षात दर्शन

गौमुख से गंगा जल लेकर चले हरियाणा के पलवल निवासी एक परिवार ने अपने माता पिता को श्रवण की तरह कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। इस अदभूत कांवड़ यात्रा को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ी।

Updated : 13 July 2017, 12:30 PM IST
google-preferred

मुज़फ्फरनगर: ‘श्रवण कुमार’ की मातृ-पितृ भक्ति की कहानियां आपने सिर्फ सुनी होगी या फिल्मों में देखी होंगी। लेकिन सावन के इस पवित्र महीने में चलने वाली कावंड़ यात्रा के दौरान एक बार फिर ‘श्रवण कुमार’ के साक्षात दर्शन करने का मौका लोगों को मिल रहा है।

हाल ही में गौमुख से गंगा जल लेकर चले हरियाणा के पलवल निवासी एक परिवार ने अपने माता पिता को श्रवण की तरह कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा कराई। इस यात्रा में कई सदस्यों की टीम शामिल थी उन सभी पुत्रों ने मिलकर अपने माता पिता को कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा कराई।

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर आतंकियों की नजर, हो सकता है लंदन जैसा हमला

मुज़फ्फरनगर में देर रात शहर के कच्ची सड़क से होकर निकलती इस अदभूत कांवड़ यात्रा को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। देखने वाले लोग इऩ बेटों की जमकर तारीफ कर रहे थे, क्योंकि आज के जमाने में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि बेटे अपने मांता-पिता को घर से बेदखल कर देते हैं। अगर ऐसे में कोई बेटा अपने मां-बाप को कावंड़ में बैठकर तीर्थ यात्रा कराये तो ये वाकई काफी काबिले तारीफ है।

यह भी पढ़ें: बहुत दिनों बाद सावन में ऐसा संयोग, ऐसे होगी आपकी मनोकामना पूरी

इस कावंड़ यात्रा के दौरान एक बुज़ुर्ग दम्पत्ति से डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने बातचीत की। बातचीत के दौरान बुज़ुर्ग दम्पत्ति ने बताया कि इस तरह बेटों द्वारा हमे तीर्थ घुमाने से बहुत ख़ुशी मिल रही है क्योंकि ऐसा बेटा बहुत ही कम देखने को मिलता है जो मां-पिता को इस तरह से तीर्थ यात्रा कराये।

डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठको के लिए हर रोज भगवान भोलेनाथ और पवित्र सावन माह से जुड़ी धार्मिक, आध्यात्मिक कथा-कहानी, लेख और शिव मंदिरों से जुड़ी खबरों की श्रृंखला  शुरू की  है। पूरे सावन माह तक आप भोले बाबा से जुड़ी खबरें हमारे विशेष कालम सावन स्पेशल में पढ़ सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट भी देख सकते हैंDNHindi.com

Published : 
  • 13 July 2017, 12:30 PM IST

No related posts found.