Ranji Trophy: सौराष्ट्र ने जीती रणजी ट्रॉफी, बंगाल को नौ विकेट से रौंदा, जानिये फाइनल का पूरा अपडेट

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने दूसरी पारी में 85 रन देकर छह विकेट चटकाये जिससे सौराष्ट्र ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी के फाइनल कै चौथे दिन बंगाल को नौ विकेट से शिकस्त दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2023, 12:21 PM IST
google-preferred

कोलकाता: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने दूसरी पारी में 85 रन देकर छह विकेट चटकाये जिससे सौराष्ट्र ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी के फाइनल कै चौथे दिन बंगाल को नौ विकेट से शिकस्त दी।

पहली पारी में 230 रन बड़ी बढ़त लेने के बाद सौराष्ट्र की टीम ने बंगाल की दूसरी पारी को 241 रन पर समेट दी।

सौराष्ट्र को मैच अपने नाम करने के लिए 12 रन का लक्ष्य मिला। टीम ने 2.4 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सौराष्ट्र की टीम दूसरी बार रणजी ट्रॉफी चैम्पियन बनी है।

मैच में नौ विकेट लेने वाले सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट मैन ऑफ द मैच चुने गये जबकि टीम के अर्पित वसावड़ा रणजी सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये। उन्होंने इस सत्र में 907 रन बनाये।