नाजुक मोड़ पर पहुंचा अमेरिका-ईरान तनाव, सऊदी अरब के दो तेल टैंकर उड़ाए
अमेरिका और ईरान में बढ़े तनाव के बीच सऊदी अरब के तेल टैंकरों पर हमला हुआ है। सऊदी अरब ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जलक्षेत्र में उसके 2 तेल टैंकरों को निशाना बनाया गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है।
रियाद: नाजुक मोड़ पर पहुंच चुके अमेरिका-ईरान संबंधों के बीच अमेरिका ने सऊदी अरब के तेल टैंकरों पर हमला किया है। सऊदी अरब ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जलक्षेत्र में उसके दो टैंकरों पर हमला हुआ। इस हमले से काफी नुकसान पहुंचा है।
BREAKING: Saudi Arabia's energy minister says 2 Saudi oil tankers hit in "sabotage attack" off UAE coast have "significant damage"
— The Associated Press (@AP) May 13, 2019
ईरान ने खाड़ी के समुद्र में पोतों पर हमले को चिंताजनक बताते हुए जांच की मांग की है। इसके साथ ही तेहरान ने आगाह किया कि समुद्री सुरक्षा को भंग करने के लिए विदेशी ताकत कोई दुस्साहस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
ईरान ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी के जासूसों को दी फांसी, डोनल्ड ट्रंप ने दावों को किया खारिज
वहीं छह देशों वाली खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी ने कहा कि ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकतों से क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा और इसका नतीजा संघर्ष हो सकता है। बहरीन, मिस्र और यमन ने भी इस हमले की निंदा की है।
ज्ञात हो कि अमेरिका ने क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है। ईरान की ओर से किसी तरह के आने वाले संकट से निपटने के लिए फारस की खाड़ी में अमेरिका B-52 बमवर्षक विमानों की तैनाती कर रहा है।
गौरतलब है कि यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो मॉस्को की प्रस्तावित यात्रा को रद्द कर ईरान को लेकर यूरोपीय अधिकारियों से चर्चा करने के लिए ब्रसेल्स गए हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
पहले विदेशी दौरे पर ट्रंप ने मुस्लिम समाज से की अपील
यह भी पढ़ें: वायुसेना को मिला पहला अपाचे हेलीकॉप्टर, चीन-पाक सीमा पर होगी तैनाती
यह हमला फुजैरा पोर्ट पर किया गया है। फुजैरा पोर्ट यूएई का अकेला टर्मिनल है जो अरब सागर तट पर स्थित है। उसका अधिकतर तेल निर्यात इसी रास्ते से होता है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एक टैंकर सऊदी ऑइल टर्मिनल से क्रूड ऑइल लोड करने जा रहा था, जिसे अमेरिका पहुंचाया जाना था।