पीएसपीबी टेबल टेनिस फाइनल में शरत पर भारी पड़े साथियन, जानिये खेल के ये बड़े अपडेट

मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन जी साथियान और टी रीथ रिश्या ने शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में पीएसपीबी (पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड) टेबल टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब जीते।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2023, 7:21 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन जी साथियान और टी रीथ रिश्या ने शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में पीएसपीबी (पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड) टेबल टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब जीते।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओएनजीसी के साथियान ने पुरुषों के फाइनल में अनुभवी अचंता शरत कमल पर 4-1 (11-5, 11-9, 5-11, 11-8, 12-10) से जीत दर्ज की, जबकि आईओसीएल की रीथ ने महिला वर्ग के रोमांचक खिताबी मुकाबले में यशस्वनी घोरपड़े (ओआईएल) को 4-3 ( 9-11, 11-4, 7-11, 7-11, 11-9, 11-4, 11-7) से हराया।

पुरुष वर्ग में अंकुर भट्टाचार्य जबकि महिलाओं में दिव्या देशपांडे तीसरे स्थान पर रहे।

 

No related posts found.