महराजगंज: सूदखोरों के जाल में फंसा मजबूर शख्स, अब लगा रहा न्याय की गुहार, दंबगों की ये दादागिरी जानकर आप भी होंगे हैरान

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलौही निवासी एक मजबूर शख्स दबंग सूदखोरों के जंजाल में ऐसे फंसा कि अब वह न्याय की गुहार लगा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2023, 11:54 AM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलौही निवासी एक व्यक्ति ने उधार के पैसे के एवज में उसकी एक कबांइन मशीन को बंधक बनाकर कबाड़ में कटवाने और ब्याज के नाम पर दूसरी कबांइन मशीन को जबरन ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित में इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है।

बेलौही निवासी विनोद मणि त्रिपाठी ने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसे 22 नवंबर 2021 को कुछ रुपयों की आवश्यकता थी। जिस पर उसके परिचित एक आदमी सोनू सिंह निवासी थाना बृजमनगंज से तीन लाख रुपये दिलाए और बदले में उसकी कंबाइन मशीन को बंधक बना लिया।

शिकायतकर्ता का कहना है कि कुछ दिन बाद उसने 60 हजार नगदी और 15 हजार उनके खाते मे भेज दिये और घर पर आर्थिक तंगी के कारण शेष पैसा नहीं चुका पाया।

आरोप है कि सोनू सिंह ने बंधक के तौर पर रखी विनोद मणि त्रिपाठी की 8 लाख रुपये क़ीमत की कंबाइन मशीन को कबाड़ खाने में कटवा कर बेच दिया। शिकायत के मुताबिक आरोपी फिर एक महीने बाद पीड़ित के घर पर आकर जबरदस्ती उसकी दूसरी कंबाइन मशीन खींच ले गये, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये थी। आरोपियों का कहना था कि ब्याज का पैसा चुकता नहीं करने के कारण वे उसकी मशीन ले गये।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों द्वारा पीड़ित को बार-बार धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने इस मामले में जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उधार का कर्जा न चुका पाने पर प्रताड़ित कर कर्ज की रकम और ब्याज के बदले उसके 2 क़ीमती कंबाइन मशीन जबरदस्ती खींच ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने जिला प्रशासन को पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई है।

No related posts found.