

बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में परिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छपरा: बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में परिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जैतपुर सांई टोला गांव निवासी साजिद सांई ने रेशमा खातून (45) से लगभग 16 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। जिससे तीन बच्चे हैं।
साजिद सांई विदेश में रहकर काम करता है। परिवार वालों से तंग आकर रेशमा खातून ने अपने गले में दुपट्टा लगा कर छत से लटक कर आत्महत्या कर ली।