लखनऊ: भाजपा के महापौर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने भरा नामांकन, उमड़ी भारी भीड़

लखनऊ के नगर निगम महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, पंकज सिंह समेत दूसरे कई बड़े नेता मौजूद रहे।

Updated : 7 November 2017, 4:52 PM IST
google-preferred

लखनऊ: नगर निगम महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, पंकज सिंह समेत दूसरे कई बड़े नेता मौजूद रहें।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि केंद्र और यूपी में भाजपा की सरकारें होने के कारण राजधानी लखनऊ का विकास पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि संयुक्ता भाटिया भाजपा युवा मोर्चा, महिला विंग समेत पार्टी के कई मुख्य संगठनों में काम कर चुकी हैं। उनके पास काम करने का अच्छा-खासा अनुभव है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाना पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है। साथ ही उन्होंने कहा कि गोमती की सफाई, मेट्रो का सुचारु संचालन, सीवर की अच्छी व्यवस्था तभी संभव है, जब नगर निगम में भाजपा का महापौर हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ की जनता भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का मन बना चुकी है। यही वजह है कि इस बार के निकाय चुनाव को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

No related posts found.