UP: संतकबीरनगर के इंटर कालेज में आडिट करने पहुंचा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत खलीलाबाद शहर के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में ऑडिट करने पहुंचे फर्जी युवक को संदेह के आधार पर अध्यापकों ने पकड़ लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आडिट करने पहुंचा फर्जी आडिटर गिरफ्तार (फाइल फोटो )
आडिट करने पहुंचा फर्जी आडिटर गिरफ्तार (फाइल फोटो )


संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत खलीलाबाद शहर के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में ऑडिट करने पहुंचे फर्जी युवक को संदेह के आधार पर अध्यापकों ने पकड़ लिया। इसकी सूचना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें | Kasganj: खत्म हुआ फर्जीवाड़ा का खेल, एक करोड़ रुपए वेतन लेने वाली फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह की तहरीर के आधार पर बताया कि एक व्यक्ति 3 दिन से लगातार फोन करके आडिट करने की बात कर रहा था। फोन करने वाला स्वयं को ऑडिट विभाग का अधिकारी बता रहा था।

यह भी पढ़ें | बहराइच पुलिस ने छह मादक तस्करों को किया गिरफ्तार, 153 किलो गांजा बरामद

गुरुवार की सुबह 7:00 बजे युवक कालेज में पहुंचा और ऑडिट करने के लिए रजिस्टर की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद संदेह होने पर जब अध्यापकों ने उनसे बातचीत की तो पता चला कि युवक फर्जी आडिटर है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार