संत कबीर नगर: सपा कार्यकर्ताओं ने SP के खिलाफ की नारेबाजी, जानिए पूरा मामला

यूपी के संत कबीर नगर में सपा कार्यकर्ताओं ने एसपी दफ्तर के बाहर नारेबाजी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2024, 7:14 PM IST
google-preferred

संत कबीर नगर: जनपद में अपराध चरम पर है। जनपद में अपराध की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर सपा कार्यकर्ता एसपी को ज्ञापन सौंपने के लिए गए थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने मुलाकात ना होने दी। इस बाबत सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस कार्यालय का हैं।

सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि जनपद में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। 

उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कप्तान से जिले की सुरक्षा व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। इस बाबत वह ज्ञापन लेकर एसपी दफ्तर आए थे। लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। 

Published :