संत कबीर नगर: सपा कार्यकर्ताओं ने SP के खिलाफ की नारेबाजी, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के संत कबीर नगर में सपा कार्यकर्ताओं ने एसपी दफ्तर के बाहर नारेबाजी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसपी दफ्तर संत कबीर नगर
एसपी दफ्तर संत कबीर नगर


संत कबीर नगर: जनपद में अपराध चरम पर है। जनपद में अपराध की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर सपा कार्यकर्ता एसपी को ज्ञापन सौंपने के लिए गए थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने मुलाकात ना होने दी। इस बाबत सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस कार्यालय का हैं।

यह भी पढ़ें | संत कबीर नगर: डीएम और एसपी पहुंचे तामेश्वर नाथ धाम, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि जनपद में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। 

उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कप्तान से जिले की सुरक्षा व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। इस बाबत वह ज्ञापन लेकर एसपी दफ्तर आए थे। लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। 

यह भी पढ़ें | संत कबीर नगर: पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप, अभ्यर्थियों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग










संबंधित समाचार