संतकबीरनगर: पुलिस ने कर दिया गजब कारनामा, एसपी ने कहा अनजाने में हुई गलती

यूपी के संतकबीरनगर में पुलिस का और कारनामा सामने आया है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने के बाद एसपी ने मामले पर संज्ञान ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 July 2024, 4:22 PM IST
google-preferred

संतकबीरनगर: अपने कारनामों से अक्सर चर्चा में रहने वाली यूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। मामला संतकबीरनगर जिले से जुड़ा है। यहाँ की मेहदावल थाने की पुलिस ने जमीन रजिस्ट्री के एक मामले में दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपियों के साथ पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला उजागर होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिले की मेंहदावल थाने की पुलिस आजकल चर्चा में है। इस थाने में पुलिस जैसे आँख मूंद कर काम कर रही हो। मामला कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने से जुड़ा है। जिले के भरवलिया खुर्द निवासी जानकी नाम की महिला ने कुछ लोगों पर कूटरचित तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में उपनिबंधक मेंहदावल को शिकायत दर्ज कराई थी। महिला की शिकायत को संज्ञान में लेकर उप निबन्धक मेहदावल विनोद कुमार ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया था।

 मेंहदावल थाने की पुलिस ने इस मामले में कार्यवाई करते हुए जहां 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं पीड़िता जानकी देवी को भी मामले में आरोपी बना दिया। आरोपियों के साथ पीड़िता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का मामला सामने आने के बाद जिले की मेहदावल थाने की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है।

वहीं मामला उजागर होने के बाद पुलिस अपने बचाव में आ गई है। एसपी संतकबीर नगर सत्यजीत गुप्त ने इसे अनजाने में हुई गलती मानते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।

Published : 
  • 30 July 2024, 4:22 PM IST

Related News

No related posts found.