संत कबीर नगर: बेलहर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर पडिया गांव में हुई बैठक

शनिवार को बेलहर ब्लाक के पडिया गांव के सभागार में बैठक हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 July 2024, 7:47 PM IST
google-preferred

संत कबीर नगर: जनपद में शनिवार को बेलहर कला विकासखंड स्थित पडिया गांव के पंचायत भवन पर  क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। जिसमें सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान शामिल हुए। ग्रामीणों ने बैठक में हिस्सा लेकर गांव के विकास कार्यों पर मोहर लगाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह बैठक विकासखंड क्षेत्र के पडिया गांव के पंचायत भवन पर हुई।

पडिया गांव के पंचायत भवन पर हुई बैठक

ब्लाक प्रमुख ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। गांव के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी सहयोग लिया जाएगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए क्षेत्र पंचायत कटिबद्ध है।

ग्रामीणों की मौजूदगी में  सोशल आडिट टीम की बैठक हुई । इस दौरान मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों का टीम ने किया सत्यापन किया। 

ग्रामीणों ने बैठक में हिस्सा लेकर गांव के विकास कार्यों पर मोहर लगाई। इस खुली बैठक में सोशल आडिट टीम ने बरखा गांव के विकास पर चर्चा की। 

Published : 
  • 27 July 2024, 7:47 PM IST

Advertisement
Advertisement