

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में दबंग पाटीदारों ने एक मां बेटी पर कहर बरपाते हुए लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेलहर थाना क्षेत्र के करमहिया गांव में दबंग पाटीदारों ने एक मां बेटी पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला करके घायल कर दिया।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन पहले शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में घायल मां-बेटी का डॉक्टरी करवाई की गई, जहां घायल सुनीता की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है।
मारपीट के बाद बेहोश हो गई मां-बेटी
घायल सुनीता की बेटी सीमा ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि उसके चाचा उनके घर आए थे। उन्होंने उनकी मां सुनीता को लाठी-डंडे से मारा और चाकू से भी हमला किया। इस बीच जब सीमा अपनी मां को बचाने के लिए बीच में आई तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट के बाद सुनीता और सीमा बेहोश हो गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सीमा ने आगे कहा कि उनका एक खेत बिका था। उससे जो पैसे मिले थे, उसके चाचा वो एक लाख रुपये, मां के जेवर और मोबाइल फोन अपने साथ ले गए। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com