

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में नगर पालिका की कार्यप्रणाली से नाराज सभासदों ने अधिशासी अधिकारी (ईओ) पर मनमानी का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया। सभासदों ने विकास कार्यों में हो रही अनदेखी और प्रस्तावों पर अमल न होने से आक्रोशित होकर नगर पालिका के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी की।
प्रस्तावों को नजरअंदाज करने का आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सभासदों का कहना है कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं और उनके प्रस्तावों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इसी के विरोध में उन्होंने ताला बंदी कर धरना शुरू किया है। प्रदर्शनकारी सभासदों ने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है।
सभासद प्रतिनिधि ने लगाए यह आरोप
सभासद प्रतिनिधि मुन्ना पांडे ने कहा कि नगर पालिका द्वारा उनके वार्ड में कोई भी कार्य नहीं कराए गए हैं। उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों में से एक भी प्रस्ताव पर एक ईंट नहीं रखी गई है। समस्त मेम्बर्स के वार्ड में बिजली व्यवस्था से लेकर सफाई व्यवस्था सही नहीं हुई।
धरना प्रदर्शन पर बोले ईओ
नगर पालिका खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती ने कहा कि उनके पास जो धनराशि उपलब्ध है, उसका पहले भी ऑर्डर दिया गया है और जो नई ग्रांट आई है उसे भी डीएम की स्वीकृति से उसका टेंडर दिया गया है।