देखें वाराणसी के संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी पर क्या बोले एसएसपी

वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था बढ़ा दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखे वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी पर क्या बोले एसएसपी आनंद कुलकर्णी

Updated : 5 December 2018, 4:35 PM IST
google-preferred

वाराणसी: संकटमोचन मंदिर के मुख्य पुजारी महंत विशंभर नाथ मिश्रा को एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की बात लिखी थी, इसके साथ ही पत्र लिखने वाले का नाम भी उस पर लिखा था। 

इस मामले को लेकर डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है। मामले से जुड़ी हर चीज की जांच की जा रही है। इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि लिखे गये लेटर की जांच के लिए हैंड राइटिंग विशेषज्ञ को भी बुलाया गया है। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप

हो सकता है कि यह किसी को फंसाने के लिए भी किया गया हो क्योंकि पत्र लिखने वाले का नाम भी उस पर अंकित है। मामले को संज्ञान में लेकर पूरी गंभीरता से इसकी जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 

Published : 
  • 5 December 2018, 4:35 PM IST

Related News

No related posts found.