देखें वाराणसी के संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी पर क्या बोले एसएसपी

कुलदीप चौरसिया

वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था बढ़ा दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखे वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी पर क्या बोले एसएसपी आनंद कुलकर्णी



वाराणसी: संकटमोचन मंदिर के मुख्य पुजारी महंत विशंभर नाथ मिश्रा को एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की बात लिखी थी, इसके साथ ही पत्र लिखने वाले का नाम भी उस पर लिखा था। 

इस मामले को लेकर डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है। मामले से जुड़ी हर चीज की जांच की जा रही है। इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि लिखे गये लेटर की जांच के लिए हैंड राइटिंग विशेषज्ञ को भी बुलाया गया है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: निलंबित कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

यह भी पढ़ें: वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप

यह भी पढ़ें | Happy Birthday PM Narendra Modi: वाराणसी के मंदिर में एक प्रशंसक ने चढ़ाया 1.25 किलो सोने का मुकुट

हो सकता है कि यह किसी को फंसाने के लिए भी किया गया हो क्योंकि पत्र लिखने वाले का नाम भी उस पर अंकित है। मामले को संज्ञान में लेकर पूरी गंभीरता से इसकी जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 










संबंधित समाचार