वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप

admin

वाराणसी के संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला...

संकट मोचन मंदिर
संकट मोचन मंदिर


वाराणसी: विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को धमाके से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बुधवार (5 दिसंबर) को संकटमोचन मंदिर के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र को एक चिट्ठी मिली, जिसमें मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है।

इस चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके का भी जिक्र किया गया है और उससे भी बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है। वहीं इस घटना के बाद प्रशासन जांच में जुट गई है। संकटमोचन मंदिर को धमाके से उड़ाने की धमकी के बाद वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खबरों के अनुसार अभी तक इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।










संबंधित समाचार